होम टेलीविजन Bigg Boss 15 में हिस्सा ले सकते हैं टीवी एक्टर मानव गोहिल...

Bigg Boss 15 में हिस्सा ले सकते हैं टीवी एक्टर मानव गोहिल और टीना दत्ता

416
0

लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 15वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसे लेकर निर्माताओं ने अपनी तैयारियां काफी तेज कर दी है। मशहूर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इस शो के सबसे पहले प्रतिभागी बने हैं। अब खबर है कि निर्माताओं ने ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता (Tina Datta) और ‘तेनाली रामा’ फेम मानव गोहिल (Manav Gohil) को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है। 

Tina Datta

बता दें कि टीना दत्ता (Tina Datta) ने कलर्स चैनल के ‘उतरन’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें इस बार बिग बॉस में देखा जा सकता है। इसके अलावा निर्माताओं ने मशहूर टीवी एक्टर मानव गोहिल को भी अप्रोच किया है। दोनों एक्टरों ने निर्माताओं को क्या जवाब दिया है, इस विषय में अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि बिग बॉस 15 का आगाज 15 अक्टूबर से हो सकता है और शो से जुड़े कई प्रोमो वीडिओ सामने आ चुके हैं। जिसे देख कर साफ है कि इस बार शो बिल्कुल अलग अंदाज में होने वाला है। शो को सलमान खान होस्ट करेंगे, जबकि दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी इसमें नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – ‘बिग बॉस ओटीटी’ में घमासान! नेहा भसीन ने फाड़ी प्रतीक सहजपाल की टी-शर्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें