हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर  ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ (Waqt: The Race Against Time) फिल्म को रिलीज हुए  16 साल हो गए। यह फिल्म 20 अप्रैल 2005 को आई थी, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था।

इस फिल्म में अमिताभ और अक्षय ने पिता-पुत्र के किरदार को निभाया था। टीवी पर यह फिल्म लोगों को बाँध कर रखने में आज भी कामयाब रहती है। 

फिल्म के 16 वर्ष पूरे होने के मौके पर निर्देशक विपुल शाह ने बताया कि जब वह अपनी फिल्म ‘आंखे’ में व्यस्त थे, उसी दौरान उन्होंने वक्त फिल्म की स्क्रिप्ट को अमिताभ और अक्षय को सुनाया। दोनों को यह कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी।

उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने दोनों को अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया, तो दोनों ने अपनी फीस लेने से मना कर दिया। लेकिन, मैं इसके लिए तैयार नहीं था। इतने बड़े फिल्मी सितारों का यह व्यवहार वाकई दिल को छू लेने वाला था।

Waqt

बता दें कि इस ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ (Waqt: The Race Against Time) फिल्म में अमिताभ और अक्षय के लिए प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह, राजपाल यादव और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी थे।

लोगों को फिल्म की कहानी और गाने काफी पसंद आए। विपुल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनक’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में विद्युत जामवाल, नेहा धूपिया, रुक्मिणी मैत्रा जैसे सितारे देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – कर्ण की भूमिका में दिखेंगे शाहिद कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

पिछला लेखकर्ण की भूमिका में दिखेंगे शाहिद कपूर, अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
अगला लेखहिना खान के बेदर्द गाने का धमाल, मिले 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here