होम मनोरंजन रिलीज होते ही छाया गलियां रिटर्न्स गाना

रिलीज होते ही छाया गलियां रिटर्न्स गाना

343
0

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसी बीच फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने ‘गलियां रिटर्न्स’ को भी यूट्यूब पर जारी कर दिया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। 

बता दें कि गाने को पहली फिल्म के हिट गाने ‘तेरी गलियां’ को भी नए अंदाज़ में पेश किया है। पहली फिल्म का म्युज़िक काफी हिट हुआ था, इसलिए निर्माताओं ने इस गाने को दुबारा नए अंदाज में क्रिएट किया है। 

इस गाने में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम को फीचर किया गया है। गाने में अर्जुन-तारा की सिज़लिंग केमेस्ट्री देखते ही बनती है वहीं दूसरी ओर दिशा और जॉन की फ्रेश पेयरिंग भी कमाल की लग रही है।

इस फिल्म के नए सांग को पुरानी टीम ने ही तैयार किया है। जिसमे निर्देशक मोहित सूरी, अंकित तिवारी और गीतकार मनोज मुंतशिर शामिल हैं। एक विलेन फिल्म को मोहित सूरी ने ही निर्देशित इस बार की बागडोर भी उन्हीं के हाथों में है।

बता दें कि यह फिल्म आगामी 29 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें