होम वायरल न्यूज़ ‘तेरी मिट्टी’ के गायक बी प्राक का नया गाना ‘माजा’ यूट्यूब...

‘तेरी मिट्टी’ के गायक बी प्राक का नया गाना ‘माजा’ यूट्यूब पर वायरल, एक सप्ताह में मिले 2.4 करोड़ से अधिक व्यूज

563
0
B Praak

‘तेरी मिट्टी’ गाने से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले बी प्राक (B Praak) अपने नए गाने  ‘माजा’ के जरिए यूट्यूब पर छाए हुए हैं। बी प्राक के इस वीडियो गाने में गुरमीत चौधरी और हंसिका मोटवानी को फिल्माया गया है। 

बता दें कि माजा गाने को एक सप्ताह पहले ही रिलीज किया गया था और यह टॉप ट्रेंडिंग गाना है। गाने में गुरमीत चौधरी और हंसिका मोटवानी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने के लिरिक्स को जानी ने लिखा है और उन्हीं ने कंपोज भी किया है। जबकि, इसका डायरेक्शन अरविंद खैरा ने किया है। 

B Praak

बी प्राक (B Praak) द्वारा गाए गए इस गाने में प्यार में हुई गलतियों को लेकर पछतावा करने को लेकर दिखाया गया है। बता दें कि 4 मिनट और 40 सेकंड के इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 2.4 करोड़ बार से अधिक देखा जा चुका है। गाने को सारेगामा म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया था।

बता दें कि रामायण’ सीरियल से मशहूर हुए गुरमीत चौधरी ने ‘खामोशियां’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों  में भी मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं, हंसिका मोटवानी की बात करें तो वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

यह भी पढ़ें – Aparichit के हिन्दी रीमेक के लिए शंकर से मिले रणवीर सिंह, अगले साल आ सकती है फिल्म!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें