होम मनोरंजन ‘द आर्चीज’ का पहला लुक जारी

‘द आर्चीज’ का पहला लुक जारी

437
0

जोया अख्तर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ के पहले पोस्टर और टीजर को जारी कर दिया है। इस फिल्म में शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे स्टार किड्स नजर आने वाले हैं।

इन तीनों स्टार किड्स के साथ मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में होंगे। बता दें कि यह फिल्म द आर्चीज कॉमिक का अडैप्शन है। लोगों को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है।

टीजर में आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की फ्रेंडशिप और बॉन्ड दिखाई दे रहा है और सभी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अगस्त्या आर्ची का किरदार निभाएंगे, तो वहीं, खुशी बैटी और सुहाना वर्निका के किरदार में दिखाई देने वाली है। फिल्म अगले साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर जारी होगी।

अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। वहीं सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया तो उनकी बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और अनन्या पांडे ने दिल छू लेने वाला कॉमेंट किया। शनाया कपूर ने उन्हें ‘स्टार’ बताया और अनन्या ने ‘I Love You’ कहा और ढेर सारे प्यार वाले इमोजी भी बनाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें