होम वायरल न्यूज़ तेलुगू एक्टर Chalaki Chanti अस्पताल में भर्ती

तेलुगू एक्टर Chalaki Chanti अस्पताल में भर्ती

441
0

Chalaki Chanti की गिनती तेलुगु इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियनों में होती है. वह फिलहाल Bigg Boss Telugu 6 में दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि उन्हें फिल्म ‘राहु’ (2019) और ‘त्रिविक्रमण’ (2016) के लिए जाना जाता है. चालकी चंटी का असली नाम विनय मोहन है. 

इसी बीच एक्टर को कार्डिएक अरेस्ट के कारण ICU में भर्ती किया गया है. वह हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द की समस्या हो रही थी और इसलिए उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक उनके दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है. 

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है की कॉमेडियन Chalaki Chanti की हालत अब धीरे- धीरे स्थिर हो रही है. चालकी चंटी को ईटीवी पर जबरदस्त कॉमेडी शो और ‘बिग बॉस तेलुगु 6’ रियलिटी शो में भाग लेने के लिए जाना जाता है. उनका ऑफ-स्क्रीन नाम विनय मोहन है.

कॉमेडियन ने शो ‘बिग बॉस तेलुगु 6’ (Bigg Boss Telugu 6) को बीच में ही छोड़ दिया. अभिनेता शो के शानदार प्रतियोगियों में से एक थे. शो ‘बिग बॉस तेलुगु 6’ को अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna Rao) होस्ट करे रहे हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें