होम वायरल न्यूज़ इंडस्ट्री में जातिवाद और धार्मिक भेदभाव को लेकर कमल हासन और लोकप्रिय...

इंडस्ट्री में जातिवाद और धार्मिक भेदभाव को लेकर कमल हासन और लोकप्रिय निर्माता पी रंजीत आमने-सामने

389
0

दक्षिण भारत के महान अभिनेता कमल हासन अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म उद्योग में जातिवाद और धर्म के आधार पर भेदभाव को लेकर बयान दिया था। 

जिसके बाद तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर पीए रंजीत ने भी उनपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘जाति भेद पर मेरा स्टैंड काफी क्लियर है और ये फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है… मैं इसे महसूस कर सकता हूं।‘ 

बता दें कि कि हाल ही में कमल हासन हाल ही में कहा था कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में जाति या धर्म को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं है। सिनेमा के क्षेत्र में चमकने के लिए सिर्फ एक ही गुण की आवश्यकता होती है, वह है प्रतिभा और रुचि। अभिनेता ने ये बातें ‘सिला नेरंगलिल सिला मनिथार्गल’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में बोलते हुए कही थीं।’

बता दें कि कमल की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम अगले साल मार्च में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – अनन्या ने जालीदार ड्रेस में करवाया फोटो शूट, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें