होम टेलीविजन The Kapil Sharma Show में अक्षय ने ‘अतरंगी रे’ को बताया सारा...

The Kapil Sharma Show में अक्षय ने ‘अतरंगी रे’ को बताया सारा अली खान की फिल्म

492
0

स्टार अभिनेता अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली के साथ जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म  ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल सभी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में वे लोकप्रिय टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आए।

इस दौरान अक्षय ने सारा अली खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि ये लोग अधिक तैयार हैं। जब हम इंडस्ट्री में आए तो हमारे पास इतनी तैयारी नहीं थी। हम अनुभव के साथ सीख रहे थे। हमने 60 से 70 फिल्में करके अपना अनुभव प्राप्त किया, लेकिन जब नए एक्टरों ने इंडस्ट्री में एंट्री किया, तो उन्होंने पहले से ही उस तरह का अनुभव था।”

वह आगे कहते हैं, “मैं आपको बता दूं, मैंने ‘अतरंगी रे’ देखी है। सारा ने फिल्म में इतना बेहतरीन काम किया है। मैं स्तब्ध रह गया। पूरी फिल्म उसकी है, फिर धनुष का और फिर मेरा। उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।”

यह भी पढ़ें – सलमान ने कैटरीना को दिया सबसे महंगा तोहफा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें