होम टेलीविजन द कपिल शर्मा शो में कई अनसुनी बातों को शेयर करेंगे रणधीर...

द कपिल शर्मा शो में कई अनसुनी बातों को शेयर करेंगे रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर

437
0
The Kapil Sharma Show

मशहूर टीवी शो  ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान दर्शकों को कई हिलेरियस मूमेंट्स देखने को मिलेंगे।

इस दौरान दोनों गेस्ट होस्ट कपिल शर्मा के साथ क्विक रैपिड फायर में कपूर खानदान से जुड़ी कई अनसुनी बातों के बारे में जवाब देते नजर आएंगे। वहीं, शो के दौरान कीकू शारदा सनी देओल के रूप में, जबकि कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र के लुक में दिखाई देंगे। कीकू, कृष्णा को अभिनेता गोविंदा के नाम पर तंज कसते हुए भी नजर आएंगे।

The Kapil Sharma Show

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है, जब कृष्णा यानी कि धर्मेंद्र, करिश्मा कपूर से कहते है कि वह उनके एक बड़े फैन हैं और वह बीती रात उनकी फिल्म ‘राजा बाबू’ देख रहे थे। तभी कीकू शारदा कहते हैं, ”इन्होंने तो राजा बाबू देखी, पर जो राजा बाबू (गोविंदा) हैं वह आज कल इन्हें नहीं देखते हैं।” जिस पर करिश्मा, रणधीर और वहां मौजूद ऑडियंस सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले नीतू कपूर अपनी बेटी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ The Kapil Sharma Show में पहुँची थीं और इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बारे में कई बातों को शेयर किया। 

यह भी पढ़ें – एनसीबी के हाथ लगा सुशांत सिंह राजपूत का करीबी दोस्त कुणाल जानी, लंबे वक्त से चल रहा था फरार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें