होम बॉलीवुड सिंगापुर में बैन हुई The Kashmir Files

सिंगापुर में बैन हुई The Kashmir Files

423
0

विवेक अग्निहोत्री की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बीते 11 मार्च को रिलीज हुई थी। जिसे दुनियाभर के दर्शकों का अभी तक खूब प्यार मिल रहा है। 

बता दें कि 1989 में हुए कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ की कमाई कर ली है। 

लेकिन इस फिल्म के सिंगापुर में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिंगापुर के इन्फोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने फिल्म को इस आधार पर बैन किया है कि उन्हें लगता है कि इससे देश का धार्मिक सद्भाव बिगड़ सकता है।

बता दें कि इस फिल्म में दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खैर जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं और यह फिल्म एक यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1990 के दौर में कश्मीर राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में जानना चाहता है कि उसके माता और पिता की मौत कैसे हुई।

सिंगापुर के संबंधित प्राधिकार का मानना है कि फिल्म को लेकर संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ विचार किया गया था और उन्होंने एक साथ पाया कि फिल्म में मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा चित्रण किया गया है। जिससे उनके देश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है और इस लिए इस फिल्म को सिंगापुर में बैन करना अनिवार्य है। 

बता दें कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 2 मिलियन डॉलर है और यह 250 करोड़ से अधिक कमाने वाली 13वीं फिल्म बनी है। इस फिल्म को अगले सोमवार को ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर भी जारी किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को अप्रैल में संयुक्त अरब अमीरात में बिना किसी कट के साथ रिलीज कर दिया गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें