फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म The Kashmir Files को भारत सरकार द्वारा एक और सम्मान मिला है. बता दें कि कश्मीर हिंसा पर आधारित इस फिल्म को अब Dada Saheb Falke Award 2023 से सम्मानित किया गया है.
इस फिल्म के अलावा एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ (RRR) को भी बेस्ट फिल्म होने का ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ मिला है. सोमवार को ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ की घोषणा हुई, जिसमे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
बीते दिन हुए इस अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की. वहीं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन अभियन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. अनुपम खेर, रणबीर कपूर, रेखा, वरुण धवन, रिषभ शेट्टी और कई अन्य को भी अवॉर्ड दिया गया है.’दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रतिभा को सम्मानित करता है. फिल्म जगत में योगदान के लिए अभिनेत्री रेखा को आउटस्टेंडिंग कंट्रिब्यूशन का अवॉर्ड मिला है.
अजय देवगन की फिल्म ‘रुद्रा’ को बेस्ट वेबस सीरीज का अवॉर्ड मिला. अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर कपूर को सर्वश्रेष्ट अभिनेता और अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है. एक्टर रणबीर कपूर को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनके शानदार अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. वहीं, एक्टर वरुण धवन को उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए अभिनेता अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है.