होम बॉलीवुड विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ का पहला टीजर जारी

विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ का पहला टीजर जारी

470
0

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से काफी कम समय में एक बड़ा नाम कमाया है। बता दें कि बीते दिन यानी 9 मई को उन्होंने अपना 33वां जन्मदिन मनाया था।

इस मौके पर सोशल मीडिया पर करोड़ों फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि उनका जन्म 9 मई 1989 को हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म Nuvvila से की थी। 

बता दें कि वह जल्द ही लाइगर फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी होंगी। इसी बीच निर्माताओं ने ‘लाइगर’ का ‘द लाइगर हंट थीम’ रिलीज कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म का तेलुगू भाषा में एक रीलिकल टीजर है। 

इस साझा करते हुए निर्माता चार्मी कौर ने लिखा ‘आज हमारे लाइगर का जन्म हुआ और वह एक शिकारी बनने के लिए, जंगल का राजा बनने के लिए पैदा हुए थे! आज हम अपना पैन इंडिया हंट शुरू करते हैं।’

लोगों को यह टीजर काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विजय एक बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में माइक टायसन भी खास किरदार में नजर आएंगे। फिल्म हिन्दी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें