होम बॉलीवुड नवाजुद्दीन नहीं जीत पाए एमी अवॉर्ड

नवाजुद्दीन नहीं जीत पाए एमी अवॉर्ड

402
0

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए, उन्हें नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘सीरियस मैन’ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसकी जानकारी भी फैन्स के बीच साझा की थी। लेकिन बाजी मारी स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनैन्ट ने, उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ को भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास भी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को नहीं जीत सके।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के मेकिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कर इसे जाहिर किया था। नवाजुद्दीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सीरियसमेन के मेकिंग के दौरान की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं नवाजुद्दीन ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘सीरियस मैन कई कारणों से एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और उनमें से एक वजह रहा महान निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ काम करने का मौका। प्रतिष्ठित एम्मीज़ के लिए नामांकित होना सम्मान की बात है, मैं यहां अपना पिछला अनुभव आज भी नहीं भूल सकता, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि एम्मीज़ में यह मेरा दूसरा अवसर है और वह भी नेटफ्लिक्स टाइटल के साथ, नवाज के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर नवाज को बेस्ट एक्टर बता रहे हैं तो वहीं इस फिल्म को बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘बधाई हो आप ये डिजर्व करते हैं लेजेंड’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों से से एक 21 साल पहले आमिर खान की  फिल्म सरफ़रोश में मुखबिर और फिल्म शूल में वेटर का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन आज भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में गिने जाते हैं, नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी अपने किरदारों को इतने जबरदस्त तरीके से निभाते रहे हैं कि देखने वाला तारीफ करने को मजबूर हो जाता है, नवाज ने सीरियस मैन के अलावा कई ऐसी वेब सीरीज की हैं जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

यह भी पढ़ें- ‘सिंड्रेला लुक’ में जेनेलिया डिसूजा ने जीता फैंस का दिल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें