होम बॉलीवुड जब पुलिस की लाठियों से बचे थे कार्तिक आर्यन

जब पुलिस की लाठियों से बचे थे कार्तिक आर्यन

1098
0

सलमान खान के चाहने वाले देश में ही नहीं दुनियाभर में हैं। जिनकी एक झलक पाने के लिए करोड़ों बेकरार रहते हैं। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े बड़े स्टार सलमान खान के फैन हैं। भाईजान के जबरा फैंस में से एक कार्तिक आर्यन भी हैं जिन्होंने एक्टर के स्टारडम पर खुलकर बातचीत की थी। चलिए ‘थ्रोबैक इंटरव्यू’ सीरीज में आपको कार्तिक आर्यन का वो किस्सा बताते हैं जब वह सलमान खान की एक झलक पाने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। तब इतनी भीड़ थी कि पुलिस को लाठी-चार्ज तक करना पड़ गया था। ऐसे में बड़ी मुश्किल से बचते बचाते कार्तिक आर्यन भागे थे।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने सलमान खान के स्टारडम को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि सलमान खान के लिए करोड़ों लोगों की दीवानगी किस हद तक है। वह भी एक बार सलमान खान की झलक पाने के काफी देर इंतजार करते रहे थे। लोगों की भीड़ में काफी देर तक फंसे रहे थे।

कार्तिक आर्यन ने बताया था कि वह सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट गए थे। वहां उन्होंने देखा कि एक्टर के घर के बाहर इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं थी। हालात ये हो गए थे कि पुलिस को डंडा उठाना पड़ गया था। वह उस दिन बड़ी मुश्किल से बचकर निकले थे।

सलमान खान के घर के बाहर अक्सर ये नजारा देखने को मिलता है। जब दूर दूर से एक्टर की झलक पाने के लिए लोग आते हैं। कार्तिक आर्यन को भी उस दिन सलमान खान के स्टारडम का अंदाजा लगा जब पुलिस भी भीड़ को काबू नहीं कर पा रही थी। कार्तिक आर्यन ने कहा था, ‘मैं बड़ी मुश्किल से उस दिन बचकर भागा था क्योंकि पुलिस लाठियां बरसा रही थी।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें