होम वायरल न्यूज़ फिर चर्चा में आया नागा चैतन्य का नाम!

फिर चर्चा में आया नागा चैतन्य का नाम!

464
0

लंबे वक्त से नागा चैतन्य अपनी एक्स वाइफ समांथा रूथ प्रभु के साथ तलाक होने के चलते सुर्खियों में रहे हैं. इससे पहले उनका नाम टॉलीवूड की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ भी जुड़ा था गौरतलब है कि अनुष्का नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन को अपना गुरु मानती थी और उनके साथ कई फिल्मों में दिख भी चुकी थीं.

2017 में नागार्जुन ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब नागा चैतन्य और अनुष्का शेट्टी के सगाई की अफवाहें उड़ीं उस वक्त नागा चैतन्य और अनुष्का स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहे थे तब तीनों ने इन अफवाहों को सुनकर जमकर ठहाके लगाए.

आपको बता दें नागा चैतन्य समांथा का तलाक होने के बाद समांथा अपने पुराने घर में ही रहेंगी तो वही नागा चैतन्य बहुत जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं रिपोर्ट की माने तो नागा चैतन्य का नया घर जुबली हिल्स में है,जहां अभी रिनोवेशन का काम जारी है. इन दिनों अभिनेता नागा चैतन्य अपनी आने वाली फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं.

इसके साथ ही वो आमिर खान की आने वाली फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” और विक्रम कुमार की “थैंक्यू” में भी नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत, देश के अपमान का आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें