होम बॉलीवुड टाइगर ने मुंबई के सबसे रिहायशी एरिया में लिया घर, रहेंगे परिवार...

टाइगर ने मुंबई के सबसे रिहायशी एरिया में लिया घर, रहेंगे परिवार के साथ

461
0

हिन्दी फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। उनका यह घर मुंबई के सबसे मंहगे एरिया खार वेस्ट के रुस्तमजी पैरामाउंट में है। 

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह घर अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी में है। इस घर में वह अपने पिता  जैकी श्रॉफ, माँ आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा के साथ रहेंगे। 

बता दें कि टाइगर का परिवार अभी तक कार्टर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में किराए पर रहते हैं। लेकिन, अब वे खार में रहेंगे। जहाँ जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी कई आधुनिक सुविधाएं हैं। इस लग्जीरियस कॉम्प्लेक्स से अरब सागर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

Tiger Shroff

बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स में रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मेघना घई पुरी, दिशा पाटनी जैसी कई हस्तियां घर खरीदने की इच्छा जता चुके हैं।

टाइगर आखिरी बार ‘बागी 3’ में नजर आए थे। 2020 में आई इस फिल्म में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे कलाकार भी थे। लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। 

टाइगर निकट भविष्य में गणपत, हीरोपंती 2, बागी 4, रैम्बो जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – अब मैं आधिकारिक तौर पर किसान बन चुकी हूँ: Preity Zinta

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें