होम बॉलीवुड जल्द ही ओटीटी पर धमाका मचाएंगे टाइगर श्रॉफ

जल्द ही ओटीटी पर धमाका मचाएंगे टाइगर श्रॉफ

473
0
Tiger Shroff

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिल्मों में जबदस्त एक्शन और डांस के लिए जाने जाते हैं। उनके सभी चाहने वालों को उनकी अगली फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। 

बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) जल्द ही गणपत और हीरोपंती 2 जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

लेकिन, उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है कि वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आ सकते हैं। 

Tiger Shroff

बताया जा रहा है कि टाइगर ने नेटफ्लिक्स के साथ एक वेब सीरीज करने के लिए हाँ कर दिया है, जो अगले साल रिलीज होगी।

बताया जा रहा है कि वेब सीरीज एक्शन से भरपूर होगी और टाइगर इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खबर है कि नेटफ्लिक्स इस विषय में जल्द ही कोई आधिकारिक ऐलान करेगी।

बता दें कि टाइगर श्रॉफ से पहले, कार्तिक आर्यन ओटीटी पर धमाका मचाने वाले हैं। वह राम माधवानी की फिल्म ‘धमाका’ से अपने डिजिटल कैरियर की शुरुआत करेंगे। वहीं, रितेश देशमुख भी शशांक घोष की फिल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2022 के शुरुआती महीने में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – ‘ससुराल सिमर का’ टीवी शो से होगी दीपिका कक्कड़ की छुट्टी, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें