कौन कब काल के गाल में समां जाए कहना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही वाक्या सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या परदाजी के साथ हुआ है. दरअसल, बताया जा रहा है कि स्काई डाइविंग के दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गई. वह सिर्फ 21 साल की थीं.
बताया जा रहा है कि उन्हें एडवेंचर बेहद पसंद था. जिसके चलते वह स्काई डाइविंग करने के लिए निकली थी. लेकिन स्काई डाइविंग के दौरान उनका पैराशूट नहीं खुला. जिसका अंजाम उनकी दर्दनाक मौत बनकर सामने आया. ऊंचाई से गिरने के साथ ही तान्या की मौत हो गई. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोशित कर दिया. इस हादसे के बाद हर कोई हिल गया है.
खबरों की मानें तो 27 अगस्त को तान्या सोलो डाइविंग करने के लिए निकली थीं. लेकिन उसका अंजाम सभी के सामने हैं. तान्या परदाजी कनाडा की एक टिकटॉकर और ब्यूटी क्वीन थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनके फैंस की तादात लाखों में थी. तान्या टोरंटो यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र की छात्रा थीं और यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम का हिस्सा भी थीं. उनके आकस्मिक निधन के बाद यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.