होम वायरल न्यूज़ Mission Impossible 7 का ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ लीक

Mission Impossible 7 का ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ लीक

410
0

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज बीते काफी समय से अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन इसी बीच खबर है कि फिल्म का पहला ट्रेलर आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही, इंटरनेट पर लीक हो गया है।

‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट 1’  फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद, नेटिजेंस फिल्म को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। बता दें कि फिल्म के एक ट्रेलर को बीते महीने सिनेमाकॉन में प्रदर्शित किया गया था। लेकिन यह आम लोगों के लिए नहीं था।

बता दें कि इस फिल्म को पैरामाउंट पिक्चर्स के बैनर के तहत बनाया जा रहा है और फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट का है। लेकिन अभी तक फिल्म के ट्रेलर को आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है। बता दें कि कई ट्वीट्स जिनमें ट्रेलर शामिल थे, उनके वीडियो को ‘डिसेबल’ कर दिया गया हैय़

सिनेमाकॉन प्रेजेंटेशन बीते 28 अप्रैल को था। जिसमें टॉम क्रूज के एक वीडियो मैसेज को चलाया गया था। इस दौरान उन्होंने मिशन इम्पॉसिबल 7 के पूरे टाइटल के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मावेरिक’ आगामी 27 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वहीं, ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 14 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में जारी होगी, जबकि इसके पार्ट 2 को 2024 में रिलीज होने किया जाएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें