होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही छाया टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘नंबर लिख’, यहाँ...

रिलीज होते ही छाया टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘नंबर लिख’, यहाँ देखें

465
0
Tony Kakkar

मशहूर गायक टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नया ‘नंबर लिख’ रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही उनका यह गाना इंटरनेट पर छा गया है और कुछ ही घंटे में इसे यूट्यूब पर 33 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

इस गाने में टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) बिग बॉस फेम और लोकप्रिय टीवी एक्ट्रैस निक्की तंबोली के साथ रोमांस कर रहे हैं और गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। 

गाने के धुन और बोल इतने जबरदस्त हैं कि एक बार सुन लेने के बाद यह आपकी जुबान पर चढ़ जाएगा। 

Tony Kakkar

बता दें कि गाने में टोनी खुद को कम अंग्रेजी वाला बताते हुए, निक्की से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं और उनसे नंबर मांग रहे हैं। 

इस गाने को अंशुल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अगम मान और अजीम मान ने इसे डायरेक्ट किया है। गाने को म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया है। 

बता दें कि निक्की और टोनी का साथ में यह दूसरा गाना है। इससे पहले दोनों  ‘बर्थडे पॉवरी’ में साथ नजर आए थे और लोगों को यह गाना काफी पसंद आया था।

साथ ही, खबर यह भी है दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – 36 साल की हुईं सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल, काफी कोशिशों के बाद भी बॉलीवुड में नहीं जमा पाईं कदम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें