होम बॉलीवुड तूफान का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

तूफान का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखें

544
0

अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा स्टार फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तूफान’ (Toofan) के ट्रेलर को आज रिलीज कर दिया गया है। 

बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज जैसे सितारे भी होंगे।

‘तूफान’ (Toofan) को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित कर रहे हैं, जबकि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इसके प्रोड्यूसर हैं।

Toofan

बता दें कि यह फिल्म मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाले अज्जू भाई नाम के एक गुंडे के जीवन पर आधारित है, जो एक लड़की के प्रेम में आगे चलकर अजीज अली के नाम से एक बॉक्सर के रूप में मशहूर होता है।

यह फिल्म आगामी 16 जुलाई को  240 देशों और क्षेत्रों में हिन्दी और इंग्लिश में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म पिछले साल सितंबर में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके रिलीज को टाल दिया गया।

बाद में, फिल्म निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया।फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 11.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – तीसरी बार मां बनीं ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट, दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें