होम वायरल न्यूज़ पहाड़ी अंदाज में नजर आई तृप्ति

पहाड़ी अंदाज में नजर आई तृप्ति

1119
0

रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा पाल कर लिया है. दनिया भर में फिल्म की धांसू कमाई के चलते चर्चा है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे फिल्म का क्रेज भी बढ़ रहा है. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का लव इंट्रेस्ट बनीं तृप्ति डिमरी अपने बोल्ड सीन्स सीन के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. इंटीमेट सीन वायरल होने के बाद से ही तृप्ति की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. 2 लाख से बढ़ कर उनके इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. लगातार फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है. ऐसे में फैंस ने एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तृप्ति डिमरी पहाड़ी हैं और वो उत्तराखंड की रहने वाली हैं. ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो पीठ पर घास का गट्ठर बांधे पहाड़ से नीचे उतरते नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस काफी सिंपल अवतार में हैं. उन्होंने फ्लोरल कुर्ती जीन्स के साथ पेयर की है. बिना किसी मेकअप के तृप्ति शानदार लग रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि ये वही बोल्ड और ग्लैमरस हीरोइन हैं, जिनका जलवा ‘एनिमल’ में देखने को मिला. वायरल वीडियो पर कमेंट कर रह लोग उन्हें भाभी 2 बता रहे हैं तो कई लोग उन्हें नेशनल क्रश बता रहे हैं. 

बता दें, ‘एनिमल’ से पहले तृप्ति डिमरी बाबिल खान के साथ फिल्म ‘काला’ में नजर आई थीं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं और इसे भी काफी पसंद किया गया था. इसके बाद भी तृप्ति की काफी चर्चा हुई थी. बात करें ‘एनिमल’ की तो इस फिल्म में जोया वहाब रियाज की भूमिका में तृप्ति दिखी थीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें