होम टेलीविजन अनुपमा का नंबर वन का ताज बरकरार

अनुपमा का नंबर वन का ताज बरकरार

525
0

 2021 के 45 पर हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं देखने को मिला है. स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल अनुपमा ने इस हफ्ते भी अपना नंबर वन का ताज बरकरार रखा है तो वहीं दूसरी तरफ यह रिश्ता क्या कहलाता है की व्यूअरशिप में एक नंबर की कमी देखने को मिली है. लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले अनुपमा शो में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. सीरियल में दिवाली के दिन का गुस्सा देख बापू जी और मामा जी ने शाह हाउस छोड़ दिया है जिसका पता वनराज को चलता है फिर वो गुस्से में शाह हाउस से बा को भी निकाल देता है.

वहीं दूसरे नंबर पर इन दिनों चल रहा है गुम है किसी के प्यार में. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल उदारियां के तेजो और अंगद मान की केमिस्ट्री का जादू चल गया है, इसका नाम इस हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज़ है.

बात सीरियल इमली की की जाए तो इमली की नई जर्नी और सीरियल में नए किरदार की एंट्री के साथ चौकी कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है इसलिए इस हफ्ते इसे चौथे नंबर की पोजीशन मिली है.बात TRP लिस्ट के सबसे लास्ट नंबर की पांचवें नंबर की की जाए तो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को ये पोजीशन मिली है, इस सीरियल में अभिमन्यु अक्षरा और आरोही का लव ट्रायंगल वाला ट्रक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें – ट्रोलर्स को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का तगड़ा जवाब!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें