टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम उर्फी जावेद अपने फैन्स सेंस और विवादित बयानों के कारण हमेशा ही खबरों में रहती हैं. बता दें कि उन्हें हाल ही में जान से मारने और बलात्कार की धमकी मिली थी. इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने उर्फी को ऑनलाइन धमकी दी थी.
इस मामले में मुंबई के गोरेगांव इलाके में पुलिस ने नवीन गिरी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उर्फी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है.
सोशल मीडिया सेंशेसन उर्फी जावेद अजीबो-गरीब फैशन सेंस के मामले में सबसे आगे हैं. हाल ही में उर्फी को इसी फैशन के चलते दुबई में पुलिस ने हिरासत में भी लिया था.
उर्फी जावेद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई पहुंची थीं, जहां से वह लगातार अपने ट्रिप से अतरंगी ड्रेस में तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही थीं. हालांकि बाद में उर्फी ने बताया कि उनके कपड़ों का उनके शूट के सेट पर दुबई पुलिस से कोई लेना-देना नहीं था, बल्कि उनकी प्रोडक्शन टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शूटिंग के समय के बारे में कुछ गलत सूचना दी गई थी. उर्फी जावेद अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल और बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं. उर्फी को अपने कपड़ों के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है.