होम बॉलीवुड फिर चोटिल हुए वरुण धवन

फिर चोटिल हुए वरुण धवन

937
0

वरुण धवन अपनी शानदार एक्टिंग और किरदार के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीडी 18’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच वरुण धवन के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि वरुण धवन एक बार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. अभिनेता को फिर से चोट लग गई है, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह बैठे हुए हैं और उनका एक पैर कुर्सी के ऊपर रखा है, जिसपर पट्टी बंधी हुई है. इस फोटो शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा है कि ‘वीडी 18 की शूटिंग के दौरान एकबार फिर सेट पर यह हो गया.’ वहीं एक्टर के इस तस्वीर के सामने आने के बाद एक अभिनेता के फैंस उनको लेकर काफी परेशान हो गए हैं. 

बता दें कि इसस पहले भी कई बार वरुण इसी फिल्म के सेट पर घायल हो चुके हैं. इससे पहले भी 17 दिसंबर को वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सूजे हुए पैर की एक तस्वीर शेयर कीथीहै, जिसमें उनके पैर लाल दिखाई दिए थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि लोहे की रॉड से उनका पैर टकराने के बाद से सुज गया हैं. वहीं अगस्त में भी वरुण ‘वीडी 18’ की शूटिंग शुरू करने के एक दिन बाद ही एक्टर घायल हो गए थे, जिसकी तस्वीर खुद उन्होंने शेयर की थी. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में एक्टर ने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से की एक तस्वीर शेयर की थी. शेयर की गई फोटो में उन्होंने लिखा, ‘कोई दर्द नहीं, कोई फायदा नहीं… वीडी18.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें