होम बॉलीवुड इंग्लैण्ड में वाशु भगनानी किए गए सम्मानित, जानिए क्यों

इंग्लैण्ड में वाशु भगनानी किए गए सम्मानित, जानिए क्यों

374
0

हर साल मई महीने को पूरी दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को लेकर पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर और हेड और अपनी निर्देशित फिल्मों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले वाशु भगनानी ने बीते दिनों इंग्लैंड में  हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक खास पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया था।

बता दें कि इस पैनल को माइंडफुलनेस कोच और माइंडफुलनेस जिम के फाउंडर भूपिंदर संधू,  हिंदुजा ग्लोबल के को-चेयरमैन जी.पी. हिंदुजा, यूनाइटेड किंगडम में इंडिया के लिए हाई कमिश्नर गायत्री इस्सर कुमार और सीबीई सन मार्क के फाउंडर लॉर्ड रामी रेंजर ने चेयर किया था। 

इस इवेंट के दौरान वाशु भगवानी को उनके खास योगदानों के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि वाशु भगवानी हिन्दी सिनेमा के सबसे नामी फिल्म निर्माताओं में से एक हैं और लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। 

उन्होंने अपने करियर में कुली नम्बर 1,रहना है तेरे दिल में, ओम जय जगदीश, शादी नम्बर 1 जैसी कई सफल फिल्में दी। बता दें कि इस पैनल डिस्कशन के दौरान हर सदस्या ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने कई अनोखे विचार और इनसाइट्स रखे और इस विषय में गहराई से विचार विमर्श किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें