होम टेलीविजन बिग बॉस 17 में अंकिता-विक्की की एंट्री

बिग बॉस 17 में अंकिता-विक्की की एंट्री

841
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के विवादित मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को शुरू हो चुका है. शो ग्रैंड प्रीमियर कलर्स चैनल पर चल रहा है. सलमान खान ने अपने खास अंदाज में शो की शुरुआत की है. शो में सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा ने और दूसरे नंबर पर मुनव्वर फारुखी ने एंट्री ली. इसके बाद ऐश्वर्या शर्मा और नीट भट्ट, नवीद सोले, अनुराग डोभाल, क्रिमिनल लॉयर सना रईस और फिर अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बिग बॅास के घर में जाने से पहले एक दूसरे की खूबियां और कमियां के बारे में बताया. इस दौरान विक्की ने अंकिता के बारे में बताया कि उन्होंने आज तक उनके लिए कभी खाना नहीं बनाया और वो चाहते है कि शो में अंकिता उनके लिए कुछ पकाए. वहीं घर में जाने से पहले विक्की और अंकिता ने सात वचन भी लिए.

हालांकि, हमने आपको जो भी वचनों के बारे में बताया है उसे सलमान खान फनी अंदाज में बोल रहे थे और विक्की- अंकिता के साथ फेरे लेते हुए इसे रिपिट कर रहे थे. वहीं इस दौरान अंकिता ने ये भी खुलासा किया कि वो बिग बॅास के घर में ज्यादा कपड़े इसलिए लेकर आई है कि क्योंकि वो इस शो में अपने फैंसन का जलवा दिखाना चाहती हैं. बिग बाॅस के मंच पर अपने अंदाज से लोगों के दिल जीतने के बाद विक्की और अंकिता ने घर में एंट्री कर ली. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि विक्की अंकिता संग किए ये सात वचन निभा पाते है या नहीं. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें