होम बॉलीवुड All India Rank का ट्रेलर जारी

All India Rank का ट्रेलर जारी

541
0

फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ के निर्माताओं के बाद विक्की कौशल ने फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ ट्रेलर को री शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. विक्रांत मेस्सी की ’12वीं फेल’ के बाद अब एक और कंपटीशन एग्जाम पर बेस्ड फिल्म रिलीज होने वाली है. ऑल इंडिया रैंक में दी जाने वाली एग्जाम में खतरनाक कंपटीशन देखने को मिलता है. इस पर बेस्ड इस फिल्म में इंजीनियर स्टूडेंट्स का संघर्ष देखने को मिलने वाला है. यूपीएससी के बाद आईआईटी फिल्म का धमाका होने वाला है.

फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ के ट्रेलर में आईआईटी सीट हासिल करने की दौड़ की एक झलक पेश की गई है. विक्की और वरुण बहुत अच्छे दोस्त हैं. सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम लेखक वरुण ग्रोवर द्वारा बनाई गई यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म है. वरुण ग्रोवर ने इस फिल्म में इंजीनियर स्टूडेंट्स के संघर्ष को दिखाया है. इसके साथ ही वरुण ग्रोवर ने इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर आने की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है.

वरुण ग्रोवर के दोस्त और एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,’हम दोनों इंजीनियरों का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभाग एक साथ ही शुरू हुआ… मसान के साथ. साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे! उनके द्वारा लिखी गई एक-एक लाइन पिछले कुछ सालों में मेरी फिल्मोग्राफी से ज्यादा अच्छी है. मुझे गर्व है.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें