होम बॉलीवुड विक्की कौशल ने आनंद एल राय से मांगा काम

विक्की कौशल ने आनंद एल राय से मांगा काम

413
0

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। 

अब एक्टर विक्की कौशल ने भी फिल्म में सारा की एक्टिंग की काफी तारीफी की और साथ में ही आनंद एल राय से काम भी मांग लिया।

दरअसल, विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि अतरंगी रे देखी, मजा आया। सारा तुमने मुश्किल रोल भी आसानी से निभाया। धनुष आप जीनियस हैं। अक्षय कुमार आपने तो गर्दा उड़ा दिया। वहीं, उन्होंने फिल्म निर्देशक आनंद एल राय से अपील करते हुए लिखा – सर प्लीज मुझे भी अपनी फिल्म में कास्ट कर लीजिए।

इस पर आनंद एल राय ने लिखा – धन्यवाद मेरे भाई। तू कास्ट नहीं होगा, तू जब भी होगा कहानी होगा। 

बता दें कि विक्की इन दिनों सारा के साथ लुका छुप्पी के सीक्वल में व्यस्त हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 में वापसी नहीं कर रही हैं विद्या बालन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें