होम बॉलीवुड PK के का बनेगा सीक्वल! आमिर खान की जगह होंगे रणबीर कपूर

PK के का बनेगा सीक्वल! आमिर खान की जगह होंगे रणबीर कपूर

4855
0
PK

आमिर खान और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ (PK) की लास्ट सीन में अभिनेता रणबीर कपूर नजर आए थे। अब यह चर्चा जोरों पर है कि इस फिल्म के सीक्वल में आमिर की जगह रणबीर कपूर होंगे और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा इसकी पूरी तैयारी भी कर चुके हैं।

विधु विनोद चोपड़ा ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, “हम फिल्म का सीक्वल बनाएंगे। हमने रणबीर कपूर को फिल्म के लास्ट में दिखाया था, इसलिए बताने के लिए हमारे पास एक कहानी है। अब रणबीर कपूर फिल्म की कहानी को आगे ले जाएंगे।”

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के लेखक अभिजात जोशी ने इसे अभी तक फिल्म की कहानी नहीं लिखी है। उन्होंने कहा, ”जिस दिन वह इसे लिखेंगे, हम इसे बना देंगे।”

बता दें कि ‘पीके’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था जिन्होंने मुन्नाभाई सीरीज की दोनों फिल्मों के अलावा 3 इडियट्स और संजू जैसी फिल्में बनाई हैं। यदि पीके का सीक्वल बनता है, तो संजू के बाद हिरानी की रणबीर के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। 

‘पीके’ (PK) में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में थे।

यह भी पढ़ें – Bhediya Teaser: भेड़िया में नजर आएगी वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी, यहाँ देखें वीडियो!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें