होम बॉलीवुड आशा भोसले और विद्या बालन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

आशा भोसले और विद्या बालन को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

476
0

महान गायिका आशा भोसले और लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले और लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को बीते दिन लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से अलंकृत किया गया है. बता दें कि यह पुरस्कार आशा भोसले और लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर पुरस्कार सम्मारोह का आयोजन किया गया. 

इसे लेकर विद्या बालन ने कहा कि मैं खुश नसीब हूँ कि मुझे कई सारे अवार्ड मिले हैं. यह प्रोत्साहन का एक रूप है पर आज लग रहा है कि ये सम्मान है, और बस मैं उम्मीद करती हूं की लता जी का आशीर्वाद मुझे मिले और हमेशा मिलता रहे. मैं बहुत खुशनसीब इसलिए भी हूँ कि मेरा आशा जी कि साथ 1 बहुत प्यारा रिश्ता भी है. मुंबई से पेरिस 1 बार हमने साथ में सफर किया था और मुझे लग रहा था कि मैं उम्र में छोटी हूँ. असल में वो प्रेरणादायक हैं.

आशा भोसले ने अपनी बड़ी बहन को अवॉर्ड लेते हुए बहुत याद किया. उन्होंने कहा कि मैं यहां स्टेज पर उपस्थिति सभी लोगों को नमस्ते तो नहीं कह सकती, आशीर्वाद देना चाहूंगी क्योंकि मेरी उम्र आशीर्वाद देने की है. मैं 90 वर्ष की हो चुकी हूँ . मेरा जन्म 1933 का है और में 1943 से महज 10 साल की उम्र से गाना गा रही हूँ. मेरी बस यही इच्छा है कि ये जो अवार्ड में मेरी दीदी के लिए ले रही हूँ.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें