हिन्दी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शेरनी’ में नजर आने वाली हैं। बता दें कि यह फिल्म 18 जून यानी शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
विद्या बालन (Vidya Balan) हालिया दिनों में इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त रही हैं, इस कड़ी में उन्होंने हाल ही में एक जूम मीटिंग के दौरान खुलाशा किया कि उनके पेशेवर कैरियर की शुरुआत किसी धारावाहिक या फिल्म के बजाय एक सरकारी विज्ञापन के जरिए हुई।
उन्होंने बताया कि यह विज्ञापन राज्य पर्यटन विभाग का था। इसके लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपए मिले थे। लेकिन, किसी कारणवश यह टेलीकास्ट नहीं हो पाया।
बता दें कि विद्या ने एक एक्टर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत 1995 में एकता कपूर की लोकप्रिय टीवी शो ‘हम पांच’ से की थी और अपने फिल्मी कैरियत को उन्होंने 2005 में ‘परिणीता’ फिल्म से शुरू किया था।
इसके बाद वह ‘भूल भुलैया’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘पा’, ‘कहानी’, ‘मिशन मंगल’ ,’तुम्हारी सुलू’, ‘शंकुंतला देवी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं।
बता दें कि विद्या को अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया प्रयोग करने के लिए जाना जाता है। अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट में वह फॉरेस्ट ऑफिसर के रूप में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें – खतरों के खिलाड़ी शो पर छा रहे संकट के बादल, अनुष्का सेन को हुआ कोरोना