होम मनोरंजन अब मल्टीप्लेक्स के मालिक बने विजय देवरकोंडा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अब मल्टीप्लेक्स के मालिक बने विजय देवरकोंडा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

513
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के फैन्स पूरे भारत में हैं और वह जल्द ही ‘लाइगर’ (Liger) फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे होगीं। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है।

इसी बीच विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर है कि अब वह एक मल्टीप्लेक्स के मालिक भी बन गए हैं। इस खबर की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर देते हुए कहा, ‘एक्टर बनने के सपने से लेकर अब अपने खुद के मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिक होने तक… मैं आप सभी के सामने एशियाई विजय देवरकोंडा सिनेमा पेश करता हूँ। पहला एवीडी – एशियाई विजय देवरकोंडा 24 सितंबर 2021 से महबूबनगर में खुलेगा।”

वहीं बताया जा रहा है कि अक्किनेनी नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म इस मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें – रकुल प्रीत सिंह ने कहा ‘क्योंकि दिल है फिल्मी’, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें