होम मनोरंजन क्या सुकुमार की फिल्म में विजय देवरकोंडा की जगह लेने वाले थे...

क्या सुकुमार की फिल्म में विजय देवरकोंडा की जगह लेने वाले थे राम चरण? निर्माताओं ने किया स्पष्ट

611
0
Vijay Deverakonda

बीते दिनों घोषणा हुई थी कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) , निर्देशक सुकुमार के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं। 

इस खबर के बाद उनके सभी फैन्स काफी उत्साहित थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सुकुमार ने विजय की जगह पर राम चरण को अप्रोच किया है। इस खबर के बाद विजय के चाहने वाले खासे नाराज हैं। इसी को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फाल्कन क्रिएशन ने ट्विटर पर लिखा है, “टीम फाल्कन का आप सभी से आग्रह है कि अफवाहों पर विश्वास न करें। इस प्रोजेक्ट को लेकर जो खबरें आ रही है, वह गलत है। निर्देशक सुकुमार और विजय देवरकोंडा साथ में फिल्म बनाएंंगे।”

Vijay Deverakonda

बता दें कि इस फिल्म के अलावा विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द ही हिन्दी सिनेमा में भी अपने कदम रखने जा रहे हैं। वह करण जौहर की फिल्म लाइगर में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। अनन्या पांडे फिल्म में उनके अपोजिट किरदार में होंगी। यह फिल्म पूरे देश के सिनेमाघरों में पाँच भाषाओं में रिलीज होगी। 

विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में नुविला से की, लेकिन उनकी यह फिल्म पर्दे पर ज्यादा नहीं चली। 2016 में आई पेली चोपुलु फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें – हिना खान के बेदर्द गाने का धमाल, मिले 1.6 करोड़ से अधिक व्यूज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें