होम मनोरंजन कमल हासन और विजय सेतुपति की आगामी फिल्म ‘Vikram’ का ट्रेलर जारी

कमल हासन और विजय सेतुपति की आगामी फिल्म ‘Vikram’ का ट्रेलर जारी

455
0

फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे मशहूर एक्टरों में से एक हैं। लोगों को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

वहीं, कमल हासन का साउथ इंडियन के साथ ही, पूरे देश में एक बड़ा फैन बेस है। वह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि सिंगिंग और प्रोड्यूर के तौर पर ही अपना लोहा मनवा चुके हैं। इसी बीत उनकी आगामी फिल्म विक्रम के हिन्दी ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि यह फिल्म आगामी 3 जून को थिएटरों में रिलीज होगी। 

बता दें कि इस फिल्म को लोकेश कनगराज निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन हीरो, तो विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि इसमें लोगों को काफी एक्शन और थ्रिलर देखने के लिए मिलेगा।

ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए चेन्नई में एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया और इस दौरान कमल हासन और विजय सेतुपति को साथ देख कर फैन्स काफी उत्साहित हो गए। इस फिल्म में कमल हासन और विजय सेतुपति के अलावा फहद फासिल भी हैं। लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म हिन्दी और तमिल के अलावा कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें