होम बॉलीवुड विक्रांत मैसी को हुआ बेटा

विक्रांत मैसी को हुआ बेटा

752
0

’12th फेल’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस शीतल ठाकुर के घर किलकारियां गूंज रही हैं. इस खुशखबरी को खुद इस कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने एक बेटे का दुनिया में स्वागत किया है. अभिनेताओं ने अपने प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. टीवी से लेकर फिल्म जगत तक हर कोई इस जोड़े को उनके बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दे रहा है.

एक संयुक्त पोस्ट में, कपल ने अपने फैंस और दोस्तों के साथ खुशखबरी शेयर की. जिसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है और इस पोस्टर में लिखा है, “क्योंकि हम एक हो गए हैं. हम अपने बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी और प्यार से फूल रहे हैं! लव, शीतल और विक्रांत.” बता दें कि कपल ने सोशल मीडिया अनाउंसमेंट पोस्ट में अपने बच्चे की तस्वीर साझा नहीं की है.

इस पोस्ट में बेटे की तस्वीर न होने से भले है फैंस कुछ निराश हैं. लेकिन अच्छे से पोस्ट देखने पर लोग खुश हो रहे हैं. विक्रांत ने अपने बेटे का नाम शेयर किया है. उन्होंने अंत में लिखा है, ” लव, शीतल और विक्रांत.” जिससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बेटे का नाम लव है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें