होम मनोरंजन विनोद भानुशाली ने शुरू किया अपना म्युजिक लेबल

विनोद भानुशाली ने शुरू किया अपना म्युजिक लेबल

398
0

देश के नामी प्रोडक्शन स्टूडियो ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’ के प्रमुख विनोद ने  अपना खुद का म्यूजिक लेबल Hitz Music जारी किया है। नया लेबल म्यूजिक आर्टिस्ट के विकसित, कोलेबोरेटिव और इंस्पायरिंग प्लेटफार्म की जरूरतों को पूरा करेगा और उन्हें एक दमदार म्यूजिक क्रिएट करने की पूरी आजादी देगा। 

बता दें कि विनोद भानुशाली के पास 27 वर्षों का अनुभव है और वह अगले पीढ़ी की मदद के लिए तैयार हैं। 

इसे लेकर उन्होंने कहा, ” यह मेरे लिए बहुत ही उत्साह और गर्व का क्षण है, मैंने अपना खुद का म्यूजिक लेबल लॉन्च किया है। “

म्यूजिक हमेशा से मेरे प्रोफेशनल करियर का एक अभिन्न हिस्सा रहा है, इसलिए अपना खुद का लेबल लॉन्च करना मेरे लिए एक निर्णायक और काफी खास क्षण है। Hitz Music के पास पहले से ही प्रोलोफिक रोस्टर्स हैं और हमारा मेन फोकस युवाओं को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को उभारना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें