होम बॉलीवुड आज है विनोद खन्ना की जयंती, जानिए उनके बारे में खास बातें

आज है विनोद खन्ना की जयंती, जानिए उनके बारे में खास बातें

293
0

हिन्दी सिनेमा जगत के महान अभिनेता विनोद खन्ना की आज जयंती है. बता दें कि उनका जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत के पेशावर में हुआ था.

उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1968 में मन का मीत फिल्म से की थी. इस फिल्म का निर्माण सुनील दत्त ने किया था. लेकिनविनोद खन्ना का एक किस्सा माधुरी दीक्षित के साथ का काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान विनोद खन्‍ना ने बेकाबू होकर माधुरी दीक्ष‍ित के होंठों पर काट लिया था.

साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का एक इंटीमेट सीन था. इस सीन में विनोद खन्ना को अपने से 20 साल छोटी माधुरी दीक्षित को किस करना था. इस सीन के दौरान विनोद खन्ना बहक गए और उन्होंने किस करते हुए माधुरी के होठों को काट लिया. विनोद खन्ना की इस हरकत से माधुरी असहज हो गई थीं और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर से इस सीन को हटवाने की भी मांग की. लेकिन डायरेक्‍टर ने उनकी बात नहीं मानी और फ‍िल्‍म इस सीन के साथ ही रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के लिए विनोद खन्‍ना ने माधुरी से माफी मांगी थी.

70 के दशक के मशूहर अभिनेता विनोद खन्ना एक बार फिर तब चर्चा में रहे थे जब उन्होंने अपने करियर के पीक पर सबकुछ छोड़ दिया और ओशो से प्रभावित होकर संन्यासी बन गए थे. विनोद खन्ना ओशो के साथ अमेरिका चले गए थे. खबरों की मानें तो विनोद खन्ना ने अपना लग्जरी सामान गरीबों को दान कर दिया था. हालांकि बाद में विनोद खन्ना भारत वापस आए और उन्होंने एक बार फिर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘सच्चा झूठा’ और ‘मेरा गांव मेरा देश’ जैसी फिल्मों के जरिए विनोद खन्ना दर्शकों के बीच हिट हो गए थे. विनोद खन्ना ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए और आखिर में विनोद खन्ना 27 अप्रैल 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह गए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें