मशहूर कन्नड फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सिर्फ 46 साल के थे। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद कर्नाटक में शोक की लहर है और वहाँ की सरकार द्वारा राजकीय छुट्टी की घोषणा की गई।

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की मौत की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उनकी मौत पर बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने लिखा है,  “आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी। आपकी आत्मा को शांति मिले पुनीत। उनके परिवार और सभी प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

इसके अलावा लोकप्रिय फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “मृत्यु में कोई पक्षपात नहीं है। यह किसी को भी मर्जी से मार देगा।” 

बता दें कि पुनीत की मौत के बाद पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपना दुख जताया है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में एक बाल कलाकार के तौर पर की थी। वह आखिरी बार ‘सुवारत्थना’ फिल्म में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें – लंबे समय बाद ‘रणछोड़’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं अध्ययन सुमन

पिछला लेखलंबे समय बाद ‘रणछोड़’ के जरिए फिल्मों में वापसी कर रहे हैं अध्ययन सुमन
अगला लेखगोविंदा ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here