होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही वायरल हुआ भुज का नया गाना रामो रामो

रिलीज होते ही वायरल हुआ भुज का नया गाना रामो रामो

562
0

हिन्दी फिल्म स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर जैसे सितारे भी है। फिल्म आगामी शुक्रवार यानी 13 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।

इसी बीच फिल्म के नए गाने  ‘रामो रामो’ (Rammo Rammo) को रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

इस गाने में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं। बता दें कि इस गाने को उदित नारायण, नीति मोहन और पलक मुच्छली ने मिलकर गाया है। वहीं, लिरिक्स मनोज मुंतशिर और संगीत तनिष्क बागची का है।

Ajay Devgn

इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही देर हुए हैं और यूट्यूब पर इसे 16.2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। 

बता दें कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधारपर्या का किरदार अदा करेंगी, जो एक साहसी समाज सेविका थीं। फिल्म को अभिषेक दुधिया निर्देशित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – शेरशाह का नया गाना ‘जय हिन्द की सेना’ जारी, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें