होम वायरल न्यूज़ साउथ एक्टर साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, हालत स्थिर

साउथ एक्टर साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, हालत स्थिर

409
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) का शुक्रवार की रात को हैदराबाद में बाइक से एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है। 

बताया जा रहा है कि साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) अपनी स्पॉर्ट्स बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई। लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उन्होंने कोई गंभीर चोट नहीं आई। 

उनकी टीम ने जानकारी दी है कि, ‘वह अब बिल्कुल ठीक हैं और रिकवर हो रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। हॉस्पिटल में उनकी देखभाल की जा रही है। फिलहाल उनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा है।’बताया जा रहा है कि एक्टर की आंखों, छाती, कमर और शरीर के दूसरे हिस्से पर चोटें हैं। यह खबर सुनने के बाद उनके परिवार वाले तुरंत अस्पताल पहुंच गए, जिसमें उनके भाई वैष्णव तेज, अंकल पवन कल्याण और कजिन वरुण शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – संजय दत्त के साथ सुपर डांसर के इस स्पेशल एपिसोड में धमाल मचाते दिखेंगी शिल्पा शेट्टी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें