होम वायरल न्यूज़ माँ बनी दीया मिर्चा, समय से दो महीने पहले हुआ बेटा

माँ बनी दीया मिर्चा, समय से दो महीने पहले हुआ बेटा

475
0
Dia Mirza

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) को बेटा हुआ है। यह खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) और उनके पति वैभव रेखी ने अपने बेटे का नाम अव्यान रखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि अव्यान का जन्म समय से दो महीने पहले ही, 14 मई को हो गया था। उसे आईसीयू में रखा गया है। 

दीया ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था और स्थिति काफी नाजुक थी। ऐसे में अव्यान की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई और अभी उसकी देखरेख आईसीयू में हो रही है।

Dia Mirza

अभिनेत्री ने बताया कि उनका पूरा परिवार अव्यान के घर पर स्वागत के लिए बैचेन हैं। बता दें कि दीया ने इसी साल फरवरी में कारोबारी वैभव रेखी शादी की थी। शादी के कुछ महीनों के बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी।

बता दें कि दीया और वैभव, दोनों की यह दूसरी शादी है और अव्यान दीया का पहला बच्चा है। इससे पहले उन्होंने साहिल सांघा से 2014 में शादी रचाई थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें – कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन की एंट्री, जल्द शुरू होगी शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें