होम वायरल न्यूज़ Friendship Day के मौके पर आरआरआर फिल्म का ‘दोस्ती’ गाना रिलीज, यहाँ...

Friendship Day के मौके पर आरआरआर फिल्म का ‘दोस्ती’ गाना रिलीज, यहाँ देखें

599
0
Dosti Song

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के पहले गाने ‘Dosti Song’ को रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। 

इस गाने को फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए किया, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा है। 

बता दें कि ‘Dosti Song’ को अनिरुद्ध रविचंद्रन, विजय येसुदास, अमित त्रिवेदी, हेमाचंद्रा और याजिन निजार जैसे पाँच गायकों ने मिल कर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी जैसी पाँच भाषाओं में गाया है। इस गाने को कंपोज एमएम कीरावाणी ने किया है और लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखा है।

इस गाने में रामचरण और एनटीआर अपनी दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं। गाने को शेयर करते हुए एस एस राजामौली ने लिखा,  ‘फ्रेंडशिप डे गवाह है। दो शक्तिशाली रामराजू और भीम एक साथ आ रहे हैं।’ 

Dosti Song

बता दें कि आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जो दक्षिण भारत के दो महान स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम और अल्लूरी सीतारामराजू के जीवन पर आधारित है। 

फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड स्टार भी हैं।

फिल्म के बजट को  450 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। जो आगामी 13 अक्टूबर को हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – फ्रेंडशिप डे के मौके पर, वीरू ने किया अपने दोस्त जय को याद, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें