होम वायरल न्यूज़ नहीं रहे दुनियाभर में मशहूर शो ‘फ्रेंड्स’ के Gunther

नहीं रहे दुनियाभर में मशहूर शो ‘फ्रेंड्स’ के Gunther

499
0

दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ (Friends) में गुंथर (Gunther) का किरदार निभाने वाले जेम्स माइकल टायलर (James Michael Tyler) अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह 59 साल के थे।

उनके मैनेजर टोनी बेंसन के मुताबिक जेम्स माइकल टायलर (James Michael Tyler) 2018 से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। वह इस साल  ‘फ्रेंड्स’ रीयूनियन में ऑनलाइन शामिल हुए थे। 

बता दें कि जेम्स ने ‘फ्रेंडस’ (Friends) शो से पहले 1990 में  ‘जस्ट शूट मी’ और ‘सबरिना द टीनएज विच’ जैसे सुपरहिट शो में काम कर चुके थे। इसके बाद वह 1994 में ‘फ्रेंडस’ से जुड़े और काफी अर्से तक एक बैकग्राउंड कैरेक्टर के रूप में काम किया और कोई एक शब्द बोले लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली।

बता दें कि कैंसर का पता चलने के बाद जेम्स ने दो दो शॉर्ट फिल्मों में काम किया और प्रोस्टेट कैंसर फाउंडेशन की तरफ से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्टीफन कालिनिच की कविता को अपनी आवाज दी।

यह भी पढ़ें – क्या प्रेग्नेंट हैं बिपाशा बसु? जानिए यहाँ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें