होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही छाया सिद्धार्थ का आखिरी गाना ‘हैबिट’

रिलीज होते ही छाया सिद्धार्थ का आखिरी गाना ‘हैबिट’

407
0

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आखिरी गाने ‘हैबिट’ (Habit) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। इस गाने को लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। 

‘हैबिट’ (Habit) गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और यूट्यूब पर इसे अभी तक 39 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाने को सारेगामापा म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है।

गाने में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लेकिन लोग इस बात से दुखी भी हैं कि अब वह दोनों की जोड़ी को फिर से नहीं देख पाएंगे।

बता दें सिद्धार्थ की बीते दिनों मुंबई में हॉर्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। वह सिर्फ 40 साल के थे। वहीं, शहनाज हाल ही में दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ ‘हौंसला रख’ फिल्म में नजर आईं थीं।

यह भी पढ़ें – एमपी के साहिल ने KBC-13 में जीते 1 करोड़, आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें