होम वायरल न्यूज़ हरियाणवी गाने ‘52 गज का दामन’ ने तोड़े सफलता के रिकॉर्ड, Youtube...

हरियाणवी गाने ‘52 गज का दामन’ ने तोड़े सफलता के रिकॉर्ड, Youtube पर मिल चुके हैं 70 करोड़ से अधिक व्यूज

641
0
52 Gaj Ka Daman

हरियाणा की मशहूर गायिका रेणुका पंवार के गाने ‘52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने का जलवा सोशल मीडिया से लेकर शादी समारोहों तक में है।

इस गाने को रेणुका ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में गाया है। इसमें अमन जाजी और प्रांजल दहिया भी नजर आ रहे हैं। इस गाने का संगीत एमजे का है, जबकि लिरिक्स मुकेश जाजी के हैं।

52 Gaj Ka Daman

बता दें कि ‘52 गज का दामन’ (52 Gaj Ka Daman) गाने को यूट्यूब पर अभी तक 70 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में विजय वर्मा और अंजलि राघव एक साथ नजर आ रहे हैं। गाने को विजय वर्मा ने डायरेक्ट किया है।

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के गाने अपने बोल की वजह से बेहद सुरीले और शानदार लगते हैं. इन गानों की प्रसिद्धि ही है कि हरियाणा की जबरदस्त सिंगर बन चुकी रेणुका पंवार के देश-विदेश में लाखों फैंस हैं।

इससे पहले रेणुका के गाने ‘हरियाणवी बीट’  और ‘चटक मटक’ को भी फैंस ने बेहद पसंद किया है। ‘चटक मटक’ में रेणुका पंवार के साथ डांसर सपना चौधरी भी नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें – कोरोना से उबर कर, जल्द ही Netflix पर धमाल मचाएंगे साउथ सुपरस्टार सूर्या

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें