अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म जय भीम का एक सीन लगातार विवादों में बना हुआ है.. इस फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज मुख्य किरदार पर नजर आ रहे हैं, इस सीन में अभिनेता प्रकाश राज एक बुज़ुर्ग आदमी को हिंदी में बात करने पर थप्पड़ मारते हैं. फिर वो बुज़ुर्ग सवाल करते हुए पूछता है कि उसे थप्पड़ क्यों मारा गया जवाब में प्रकाश राज उसे तमिल में बोलने के लिए कहते हैं.

दरअसल इस फिल्म में प्रकाश राज के किरदार को हिंदी भाषा से सख्त नफरत है.सोशल मीडिया पर यह सीन काफी वायरल हो रहा है, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस सीन पर आपत्ति भी जताई है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग तक की है.

वहीं कुछ लोगों ने इस विरोध को गलत ठहराते हुए कहा फिल्म जय भीम नाही हिंदी भाषा के खिलाफ है और ना ही उन्हें गलत तरीके से दिखाती है और उस सीन को समझाते हुए यूज़र्स ने बताया की उस सीन में वो बुजुर्ग हिंदी बोलकर बच कल निकालना चाहता था ताकि अभिनेता प्रकाश राज का किरदार समझ ना सके. साथ ही फिल्म देखने के बाद ही प्रतिक्रिया देने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें – अक्षय कुमार ने सुनाई अपने स्ट्रगल की कहानी

पिछला लेखअक्षय कुमार ने सुनाई अपने स्ट्रगल की कहानी
अगला लेखरजनीकांत की फिल्म अन्नाथे की वर्ल्ड वाइड रिलीज, 1100 अंतर्राष्ट्रीय स्क्रीन पर होगी रिलीज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here