होम वायरल न्यूज़ केरल के मेडिकल छात्रों ने रासपुतिन गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो...

केरल के मेडिकल छात्रों ने रासपुतिन गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

437
0
Kerala

म्यूजिक ग्रुप बोनी एम के रासपुतिन (Rasputin) इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने की धुन ने लोगों को थिरकने के लिए विवश कर दिया है। केरल (Kerala) के दो मेडिकल छात्रों ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो में नवीन के रजक और जानकी ओमकुमार नाम के दो छात्र हैं और गाने में उनका अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है। नवीन इस अपने इस वीडियो को कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और इसे अभी तक दो लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मौके तलाश करें और जम कर डांस करें। साथ ही, उन्होंने जानकी कुमार को अपना कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद भी कहा है। 

Kerala

इसके अलावा, नवीन के रजक (Naveen K Razak) ने बताया कि डांस करने के प्रेरणा उन्हें वानसेको की कोरियोग्राफी से मिली है।

बता दें कि दोनों केरल (Kerala) के थ्रिसुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक नया इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। इस वक्त नवीन के इंस्टाग्राम पर 22 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, तो जानकी के 15 हजार।

यह भी पढ़ें – शशिकला की मौत के बाद इमोशनल हुए धर्मेंद्र, शेयर की पुरानी यादें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें