होम वायरल न्यूज़ रिलीज होते ही छाया चिरंजीवी और रामचरण का लाहे-लाहे गाना, मिले 50...

रिलीज होते ही छाया चिरंजीवी और रामचरण का लाहे-लाहे गाना, मिले 50 लाख व्यूज

560
0
Lahe Lahe

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आचार्या’ (Acharya) के पहले गाने ‘लाहे लाहे’ (Laahe Laahe) को जारी कर दिया गया है। 

इस गाने को रिलीज किए अभी चंद घंटे ही हुए हैं और इसे अभी तक 50 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इससे स्पष्ट है कि पर्दे पर चिरंजीवी और रामचरण की जोड़ी निश्चित रूप से धमाल मचाएगी।

लाहे लाहे (Lahe Lahe) गाने को आदित्य म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। गाने को हरीका नारायणन और सहिति चागान्ती ने गाया है और गाने को लिखा है रामजोग्य शास्त्री ने।

गाने में चिरंजीवी अपने अंदाज में डांस कर रहे हैं और इसमें काजल अग्रवाल और रामचरण भी देखे जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – रजनीकांत के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें