हॉलीवुड फिल्म एक्टर माइकल के विलियम्स (Micheal K Williams) की मौत हो गई है। वह 54 साल के थे। उन्हें न्यूयॉर्क अपने घर में मृत पाया गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है। 

बता दें कि माइकल के विलियम्स (Micheal K Williams) को एचबीओ की बाल्टीमोर आधारित वेब सीरीज “द वायर” (The Wire) में उल्लेखनीय भूमिका के लिए जाना जाता बै। इस सुपरहिट सीरीज में उन्होंने उमर लिटिल की भूमिका निभाई अदा की थी। सीरीज को एमी अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया था।

न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के अनुसार 6 सितंबर को दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ब्रुकलिन में विलियम्स के घर से एक इमरजेंसी कॉल आया था और पुलिस जब वहाँ पहुँची तो उन्हें मृत पाया गया।

बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत ड्रग ओवरडोज के कारण हो हुई है, लेकिन जाँच अभी जारी है और इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss OTT से बेघर होने बाद, अक्षरा ने मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप

पिछला लेखBigg Boss OTT से बेघर होने बाद, अक्षरा ने मेकर्स पर लगाया गंभीर आरोप
अगला लेखअक्षय कुमार की मां की हालत बिगड़ी, शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे एक्टर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here